हिन्दी दिवस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन।
14 सितंबर को केन्द्र सरकार के दो विभागों के
हिन्दी दिवस समारोहों में शिरकत का मौका मिला।
प्रस्तुत है दोनों कार्यक्रमों की एक झलक........
कार्यक्रम - (1)
पूर्ति तथा निपटान निदेशालय, कोलकाता का हिन्दी दिवस
पूर्ति तथा निपटान निदेशालय, कोलकाता द्वारा 1 से 14 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध लेखन, टिप्पण-आलेखन, स्लोगन लेखन, सुलेख और प्रश्नावली आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। निबंध लेखन का विषय था, ओलंपिक 2012 और भारत का प्रदर्शन तथा स्लोगन का विषय था, महंगाई की मार।
उदबोधन संगीत की प्रस्तुति |
14 सितंबर को हिन्दी दिवस और समापन समारोह मनाया गया। आरंभ में उपमहानिदेशक कुं. सुनील प्रताप सिंह तोमर ने गृहमंत्री के संदेश का पाठ किया। दिलीप कुमार गांगुली के उद्बोधन संगीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। माया भट्टाचार्य, अन्नपूर्णा साव ने भी गीत प्रस्तुत किए।
इसी श्रृंखला में आयोजित
काव्य़ गोष्ठी में युवा कवि व शायर रवि प्रताप सिंह ने अपनी कविता और ग़ज़लों
द्वारा अपने चिर-परिचित अदाज़ से श्रोताओं को बांधे रखा और अभिभूत किया।
डॉ. गिऱधर
राय ने अपनी हास्य-व्यंग्यात्मक रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन करते हुए उन्हें
हंसी से सराबोर कर दिया। बांगलभाषी श्रोताओं ने न केवल जमकर हिन्दी रचनाओं का
लुत्फ़ उठाया बल्कि खूब सराहा भी।
अपनी रचनाएं सुनाते कवि रवि प्रताप सिंह |
अपनी रचनाएं सुनाते डॉ. गिरधर राय |
निदेशक, सी. पी. निमजे ने कर्मचारियों का अधिकाधिक कार्य हिन्दी में करने के लिए उत्साहवर्धन किया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों सहित हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। गीता बिश्वास, मोती लाल घोष, शत्रुघ्न दुबे ने सक्रिय भूमिका अदा की। पूरे कार्यक्रम का संचालन व संयोजन किया नीलम शर्मा ‘अंशु’ ने। प्रशासनिक अधिकारी टी. के. पालई ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
----------------------------------------------------------------------------------
कार्यक्रम - (2)
मंडल रेल प्रबंधक सियालदह (पूर्व रेलवे) का हिन्दी दिवस
मंडल रेल प्रबंधक सियालदह की अध्यक्षता में राजभाषा अनुभाग के सौजन्य
से 14 सितंबर को डॉ. बी. सी. राय प्रेक्षागृह में हिन्दी दिवस और पखवाड़ा समापन समारोह का भव्य
आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में
मंडल रेल प्रबंधक सुचित कुमार दास ने हिन्दी दिवस पर माननीय रेल मंत्री के संदेश
का वाचन किया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिवहन) व सह अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी उत्पल
कांतिबल ने हिन्दी दिवस की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला।
पखवाड़े के दौरान आयोजित हिन्दी निबंध, हिन्दी वाक्य, टिप्पण प्रारूपण आदि प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मंडल रेल प्रबंधक व अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नकद धनराशि व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। समाडि चितपुर कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक व जाने-माने कवि-शायर रवि प्रताप सिंह ने हिन्दी में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के विशेष पुरस्कार सहित चार पुरस्कार प्राप्त किए। इस अवसर पर हिन्दी में कार्यसाधक ज्ञान के प्रशिक्षण के तहत् प्रवीण और प्राज्ञ उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भी पुरस्कारस्वरूप नकद धनराशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में विभागीय कर्मियों ने
समूहगान, काव्य पाठ व ऑर्केस्ट्रा इत्य़ादि की प्रस्तुतियों से भारी संख्या में
उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजीव सिंह ने मुहम्मद रफी व यसुदास के
गीत बखूबी प्रस्तुत किए।
मौके पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा.) अमरेंद्र कुमार व मंडल
यांत्रिक इंजीनियर एस. के. प्रसाद सहित कई उच्चाधिकारीगण मौजूद थे। राजभाषाधिकारी
मोतीलाल पासवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा सहायक
कन्हैया यादव ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जगदीश चंद्र सिकदर, सत्य प्रकाश
दुबे, ईश्वरदयाल शर्मा, सच्चिदानंद, अक्षय
यादव, चंद्रमा प्रसाद व राजभाषा संयोजक आर. पी. सिंह आदि की सक्रिय भूमिका रही।
)))))))))((((((((((
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें