सुस्वागतम् - जी आयां नूं

"संस्कृति सरोकार" पर पधारने हेतु आपका आभार। आपकी उपस्थिति हमारा उत्साहवर्धन करती है, कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पणी अवश्य दर्ज़ करें। -- नीलम शर्मा 'अंशु'

रविवार, फ़रवरी 05, 2012

कोलकाता पुस्तक मेले में ऐतिहासिक बहुभाषी काव्य समारोह का आयोजन।


कोलकाता पुस्तक मेले में 
ऐतिहासिक बहुभाषी काव्य समारोह का आयोजन।

गुजराती कवि दिनेश वढेरा व बाएं से निशांत, रवि प्रताप, पीछे डॉ., अरुण प्र. अवस्थी एवं उदय भानु पांडेय


कोलकाता मिलन मेला प्रांगण में शनिवार 04-2-2012 को पुस्तक मेले के समापन समारोह की पूर्व संध्या पर संस्कृति सरोकार एवम् मानव प्रकाशन के संयुक्त तत्वावधान में स्टाल नंबर 253 के बाहरी लॉन में सांउड माईक पर 40 रचनाकारों की स्वरचित कृतियों की आवाज़ शाम चार बजे से रात आठ बजे तक गुंजायमान रही। इस बहुभाषी कवि सम्मेलन में हिन्दी, बांगला, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी तथा भोजपुरी भाषा के कवियों ने अपनी-अपनी मातृभाषा में काव्य पाठ किया। हिन्दी के उल्लेखनीय कवियों में डॉ. अरुण प्रकाश अवस्थी, डॉ. गिरधर राय, कुंवर वीर सिंह मार्तंड, प्रो. अगम शर्मा, बिमलेश त्रिपाठी, निशांत, भानु प्रताप त्रिपाठी सरल, मंजु मिंज, रवि प्रताप सिंह, उदय भानु पांडेय, हरेराम और नम्रता मौर्य रहे। उर्दू में उस्ताद शायर हलीम साबिर, शम्स इफ़ातारवी, अहमद मिराज़, शकील अनवर, मुजीब अख़तर, गुलाम बुगदादी एवम् सेराज खान बातिश। बांगला में दिशा चटर्जी, तपन भट्टाचार्जी, मानिक माझी, सोमनाथ राय और अमरेश चक्रवर्ती। पंजाबी से रावेल पुष्प, पुष्पा खनूजा, गुजराती से दिनेश वढेरा, भोजपुरी से सुरेश शॉ तथा रंजीत प्रसाद और राजस्थानी से संजय सनम ने अपनी कविताओं के माध्यम से भारत की भाषाई विविधता में एकता की मनोरम झांकी प्रस्तुत की। कविता का तिलिस्म इस तरह तारी था कि राह चलते पुस्तक प्रेमी स्टॉलों की तरफ जाना भूल कर घंटों खड़े रहकर कविता का रसास्वादन करते रहे। इस बहुभाषी कवि सम्मेन की अध्यक्षता की, राष्ट्रीय स्तर के स्वनामधन्य कवि डॉ. अरुण प्रकाश अवस्थी ने। संचालन किया युवा कवि व शायर रवि प्रताप सिंह ने। धन्यवाद ज्ञापन किया कार्यक्रम की संयोजक तथा आकाशवाणी एफ. एम. की रेडियो जॉकी नीलम शर्मा 'अंशु' ने।

प्रस्तुति - रवि प्रताप सिंह
फोटोग्राफी - राहुल खनूजा


कैमरे की नज़र से कुछ और झल्कियां........



बाएं से राहुल खनूजा, बिमलेश त्रिपाठी, निशांत, रवि प्रताप सिंह,
पीछे कुर्सियों पर बाएं से डॉ अरुण प्र. अवस्थी व उदय भानु पांडेय


जितेन्द्र सिंह, रावेल पुष्प, पुष्पा खनूजा, हरे राम, नीलम अंशु













नीलम अंशु, मंजु मिंज, पीछे बाएं से पुष्पा खनूजा, हरे राम, शकील अनवर व अन्य


बांगला कविता प्रस्तुत करते हुए सुश्री दिशा भट्टाचार्य व श्रोता

कविता पाठ करते हुए नम्रता मौर्य

Add caption






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें