25 फरवरी 2012 को कोलकाता, नंदन परिसर के जीवनानंद सभागार में फर्स्ट न्यूज द्वारा सारस्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ. आनंद सुमन सिंह (संपादक-सरस्वती सुमन व पूर्व केन्द्रीय मंत्री) को साहित्य और राजनीति के क्षेत्र में विशेष अवदान के लिए तथा महानगर कोलकाता के रिकवरी नर्सिंग होम के निदेशक, डॉ. सुशील कुमार अग्रवाल को चिकित्सा के क्षेत्र में मानवता की सेवा में उल्लेखनीय आदर्श प्रस्तुत करने हेतु सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप इन्हें श्रीफल, अंग वस्त्रम् और समृति चिहन् प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता की राजस्थान पत्रिका के संपादक श्री राजीव हर्ष ने तथा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे कोलकाता ट्रामवेज कंपनी के चेयरमैन श्री शांतिलाल जैन। इस अवसर पर भारतीय वांगमय पीठ तथा साहित्य त्रिवेणी पत्रिका द्वारा भी इन विभूतियों को सम्मानित किया गया। प्रधान वक्ता के तौर पर फर्स्ट न्यूज के संपादक एव दूरदर्शन कोलकाता के प्रस्तोता संजय सनम ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अंदमान से विशेष रूप से पधारे डाक विभाग के निदेशक, डॉ. कृष्ण कुमार यादव ने भी डॉ. आनंद सुमन सिंह के बारे में अपने उद्गार व्यक्त किए। प्रथम सत्र का संचालन श्रीमती शुक्ला चौधरी ने किया।
दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भानु प्रताप त्रिपाठी सरल की सरस्वती वंदना से हुई। योगेन्द्र शुक्ल सुमन, डॉ. जी. डी. राय, मुश्तर इफ्तखारी, प्रो. अगम शर्मा, रावेल पुष्प, कुंवर वीर सिंह मार्तंड, श्रीनिवास यादव, उपेन्द्र यादव, शकील अनवर, सत्य प्रकाश दुबे, सलमा शहर, आरती सिंह, जयकुमार रुसवा, रामजीवन राम, लखवीर सिंह निर्दोष आदि ने अपनी कविताओं, नज़्मों और ग़ज़लों से ऐसा समां बांधा कि साहित्य की यह रसधारा रात नौ बजे तक अपने पूरे शबाब पर रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता की वरिष्ठ तथा मूर्धन्य कवि श्याम लाल उपाध्याय ने। प्रधान अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक अनिल कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के तौर प्रो. अगम शर्मा। इस दूसरे सत्र का कुशल संचालन किया शहर के जाने-माने युवा कवि तथा शायर रवि प्रताप सिंह ने।
प्रस्तुति - नीलम अंशु
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें