सिख नारी मंच कोलकाता द्वारा
बैसाखी स्पेशल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन।
सिख नारी मंच कोलकाता ने 29 अप्रैल की शाम स्थानीय भारतीय भाषा परिषद सभागार में बैसाखी के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पंजाबी भाषी बच्चों ने विभिन्न विधाओं द्वारा अपनी बहुमुखी सांस्कृतिक व कलात्मक प्रतिभा का परिचय दिया। पंजाबी लोकगीत, लोक नृ्त्य गिद्धे और भांगड़े की प्रस्तुतियां भी की गईं। नारी मंच के संस्थापक स. नरिंदर सिंह द्वारा लिखित पंजाबी नाटक बजुरगां दा सम्मान का भी मंचन किया गया। नाटक में पुरुष कलाकारों के किरदार भी महिलाओं द्वारा निभाए गए। कुल मिलाकर एक बेहतरीन शाम रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें