सुस्वागतम् - जी आयां नूं

"संस्कृति सरोकार" पर पधारने हेतु आपका आभार। आपकी उपस्थिति हमारा उत्साहवर्धन करती है, कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पणी अवश्य दर्ज़ करें। -- नीलम शर्मा 'अंशु'

बुधवार, मई 30, 2012

तिरंगा काव्य संगम की मासिक काव्य गोष्ठी


श्री विशम्भर नेवर अध्यक्षीय वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए। 

तिरंगा काव्य संगम की मासिक काव्य गोष्ठी दिनांक 25 मई, 2012, शु्क्रवार की शाम राजा राम मोहन राय पुस्तकालय, राजा बाजार (कोलकाता) में संपन्न हुई। कार्य़क्रम की अध्क्षता छपते-छपते समाचार पत्र व ताज़ा टी वी के प्रधान संपादक विश्वंभर नेवर ने की। बतौर अतिथि उपस्थित थे शहर के जाने-माने उस्ताद शायर हलीम साबिर और हिन्दी के प्रख्यात गीतकार योगेंद्र शुक्ल सुमन।  हिन्दी कवियो में शिरकत करने वालों में थे भानू प्रताप त्रिपाठी निराला, गिरधर राय, रवि प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार धानुक, नंदलाल रोशन, नीलम शर्मा अंशु’, आरती सिंह। शायरों में शामिल थे  अनवर बाराबंकी, शमीम सागर, युसुफ अख्तर, शम्स इफ्तखारी, मुजतर इफ्तखारी, अशरफ गाजीपुरी, अंबर सिद्दीकी, शाहिद नूर व नजमा नूर। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन प्रो. अगम शर्मा ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में किया। 


बाएं से जनाब हलीम साबिर, श्री विश्मभर नेवल, श्री योगेन्द्र शुक्ल 'सुमन' जी।

प्रस्तुति व छायांकन - नीलम अंशु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें