सुस्वागतम् - जी आयां नूं

"संस्कृति सरोकार" पर पधारने हेतु आपका आभार। आपकी उपस्थिति हमारा उत्साहवर्धन करती है, कृपया अपनी बहुमूल्य टिप्पणी अवश्य दर्ज़ करें। -- नीलम शर्मा 'अंशु'

गुरुवार, जनवरी 24, 2013

कवि सम्मेलन का आयोजन। 

जया अकादमी के स्थापना दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 116वीं जयंती के मौके पर अकादमी प्राँगण में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वति की वंदना से हुआ। काली प्रसाद जायसवाल, रवि प्रताप सिंह, रमेश शर्मा, ज्ञान  प्रकाश पांडेय, जीवन सिंह, नीलम शर्मा अंशु डॉ. गिरिधर राय  ने इस मौक़े पर अपनी-अपनी विविध रचनाओं के माध्यम से समाज के मौजूदा परिदृश्य पर प्रकाश डाला और समां बाँधा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता की, डॉ. गिरिधर राय ने, संयोजन श्रीमोहन तिवारी ने व कुशल संचालन रवि प्रताप सिंह ने किया। अकादमी के प्रधानाचार्य एम. एन. पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।



माँ सरस्वति का  वंदन।
कविता पाठ - जीवन सिंह
कविता पाठ - नीलम 'शर्मा अंशु'






कविता पाठ - रवि प्रताप सिंह ।







कविता पाठ - काली प्रसाद जायसवाल ।

कविता पाठ - रमेश शर्मा ।

अध्यक्ष द्वारा कविता पाठ।


धन्यवाद ज्ञापित करते अकादमी के प्राचार्य एम. एन. पांडेय।

==========








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें